

गम्हरिया।
विगत 30 जून को बोलायडीह निवासी व्यवसायी गरीबनाथ सिंह के आवास के गेट पर बोतल बम से हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने उक्त कांड के मुख्य अपराधकर्मी पूर्वी सिंहभूम के पोटका थानान्तर्गत तिलाईजोड़ निवासी वर्तमान में जगन्नाथपुर, बोलायडीह, मार्ग संख्या-09 के मोटा दास उर्फ सुजीत दास तथा ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सपारुम निवासी वर्तमान में गम्हरिया स्टेशन रोड के प्रगतिनगर में रहने वाले सुखदेव तन्तुबाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में गम्हरिया थाना में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सरायकेला के एसडीपीओ केवी रमण ने बताया कि उक्त मामले में गरीबनाथ सिंह द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर गम्हरिया थाना कांड संख्या 50/16, दिनांक 01जुलाई’16 को भादवि की धारा 387/34 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि इन्दुर नामक अपराधकर्मी जो वर्तमान में सरायकेला जेल में बंद है, के द्वारा मोटा दास को फोन कर इस घटना को अंजाम दिया गया। उसके दास इन्दूर का बड़ा भाई सुखदेव तंतुबाई भी शामिल था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में मोटा दास ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए छोटा दास, दुलाल गोप, पोचा गोप, इन्दूर तथा उसका बड़ा भाई सुखदेव की इस घटना में संलिप्तता बताया।ै उन्होंने बताया कि इस छापेमारी दल का नेतृत्व वे स्वंय कर रहे थें। इसके अलावा गम्हरिया थाना प्रभारी रवीश कुमार सिंह, अवर निरीक्षक जर्नादन राम, सअनि उपेन्द्र पाठक, आदित्यपुर थाना के अनि महेश उपाध्याय तथा आरक्षी रतन टुडू, सोमा टोप्पो समेत कई सशस़्त्र बल भी टीम में शामिल थे।
Comments are closed.