सरायकेला-खरसवॉ
चांडिल। राष्ट्रीय मूल्यांकन व मानकीकरण परिषद् ने शुक्रवार को सिंहभूम कॉलेज चांडिल का निरीक्षण किया. दो दिवसीय मूल्यांकन व मानकीकरण परिषद् टीम मे चेयरमेन प्रो0 मेवा सिंह, मेबंर कॉ-आडिनेटर डॉ0 पवन कुमार पोद्दार व सदस्य डॉ0 आई के सिंह शामिल है. टीम ने प्रथम दिन सुबह 9.30 से 10.30 तक महाविद्यालय के प्राचार्य व आईक्यूसी संचालन समिति से शिक्षण संबधित जानकारी प्राप्त किया. 10.30 से दोपहर 1.30 तक सभी विषय व विभागों की सुविधा व शिक्षण कठिनाईयों के सबंध में आवश्यक जानकारी लिया तथा तकनीकी कर्मी से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. 1.30 से 2.30 तक मध्याह्न भोजन के साथ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के साथ बैठक किया. 2.30 से 4 बजे तक एनएसएस ऑफिस, एनसीसी ऑफिस, स्पोर्टस व कल्चरल विभाग, लाईब्रेरी, केंटीन, कॉमन रुम व छात्र संघ के कार्यालय का निरीक्षण किया. 4 बजे से 4.30 तक विद्यार्थीयों से मुलाकात की. 4.30 बजे से अभिभावकों के साथ बैठक किया. शाम 5 बजे से मानभूम शैली छऊ नृत्य व एनएसएस के विद्यार्थीयों द्वारा आयोजित झारखंड के सांस्कृतिक गीत-नृत्य का अवलोकन किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थीयों व स्थानीय कलाकारो ने जोरदार प्रस्तुति दी
सिंहभूम कॉलेज चांडिल के एनसीसी केडेट, विद्यार्थी तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा झारखंड के सांस्कृतिक गीत-नृत्य व मानभूम शैली छऊ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी. बेनुधर महतो के निर्देशन में अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उस्ताद बंशीधर महतो के दल ने मानभूम शैली छऊ नृत्य में महिषासुर वध का प्रर्दशन किया. नेक टीम के साथ शिक्षक, शिक्षेकत्तर कर्मचारी, अभिभावक, छात्रसंघ के पदाधिकारी व छात्र -छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनद उठाया.
Comments are closed.