गम्हरिया
—–
औद्योगिक क्षेत्र स्थित भारत रबड़ रीजेनरेटिंग कंपनी के अधिकारियों को वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित कामगारों द्वारा मंगलवार को घंटों बंधक बनाया गया। बकाए वेतन के भुगतान का लिखित आश्वासन के बाद उन्हें मुक्त किया गया। इस बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, विगत करीब तीन माह से वेतन नहीं मिलने से कामगारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रबंधन की ओर से वेतन भुगतान के मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होते देख कामगारों ने मंगलवार को कंपनी के निदेशक समेत कोलकाता से आए एक कर्मचारी को कार्यालय कक्ष में ही बंधक बना लिया। बताया गया है कि कंपनी के निदेशक साहिश कुमार ढनढानियां समेत कोलकाता कार्यालय के कर्मचारी बैक अधिकारियों को लेकर नोटिस चिपकाने आए थे। कर्मचारियों ने बैक अधिकारियों को नोटिस चिपकाने नहीं दिया। बैक अधिकारियों के वापस जाने के बाद कंपनी के निदेशक से बकाये वेतन के भुगतान की मांग की गई। निदेशक की ओर से आनाकानी किए जाने पर कर्मचारियों ने कार्यालय कक्ष में ही उन्हें बंधक बना लिया। देर शाम को यूनियन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में बकाये वेतन का भुगतान तीन किश्तों में देने के आश्वासन के बाद उन्हें मुक्त किया गया । कामगारों को फरवरी माह का वेतन बुधवार, 13 अप्रैल को भुगतान किया जाएगा जबकि मार्च एवं अप्रैल माह का क्रमशः दो किश्तों में भुगतान का आश्वासन दिया गया है।

