गम्हरिया
—–
बच्चा चोर की अफवाह से कई युवकों की निर्मम हत्या के बाद प्रशासनिक स्तर से त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न पंचायतों में जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस विभत्स घटना को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी आम लोगों से जागरुक रहने की अपील की गई है। इस दौरान सीओ कामिनी कौशल लकड़ा तथा बीडीओ हरिशंकर बारिक ने संयुक्त रुप से प्रखंड कार्यालय से जागरुकता प्रचार वाहन को ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से आदित्यपुर, कान्ड्रा समेत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अफवाह से बचने एवं विपरित परिस्थिति में प्रशासन को सूचित करने की अपील की जा रही है। इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई पंचायतों में बैठक का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश मुखिया एवं समिति के सदस्यों को दिया गया। गम्हरिया एवं कान्ड्रा थाना पुलिस की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग कर लोगों से अफवाह से बचने एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील की जा रही है। प्रचार अभियान में महिला प्रसार पदाधिकारी विमोला तिर्की, आपूर्ति पदाधिकारी बीपी श्रीवास्तव, चंद्रशेखर तिवारी समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।
Comments are closed.