अरुण कुमार
सरायकेला।ईचागढ प्रखंड क्षेत्र के आदारडीह एवं सोङो गाँव मे शनिवार को बीडीओ सोमा उराँव ने पीएम आवास मे गृह प्रवेश कराया । आदारडीह मे उपेन साहू, सोङो मे जीतेन प्रामाणिक एवं धर्मेन्द्र प्रामाणिक का पीएम आवास मे पूजा पाट कर बीडीयो द्वार नारीयल फोङ कर दंपतियों को गृह प्रवेश कराया गया । बीडीओ सोमा उराँव ने कहा की झारखंड स्थापना दिवस 15 नवम्बर तक बाकी पीएम आवास के लाभूको का गृह प्रवेश कराया जाएगा । मौके पर मुखीया सुभाषिनी देवी, सांसद प्रतिनिधि उमाकांत महतो, पंचायत सचिव वकील महतो, किरण महतो, नेका साव, पंचानन पातर, कमल सिंह मुंडा, आनंद सरकार , नितु कुमारी , नयन सिंह मुंडा सहित कय लोग सामील थे ।
Comments are closed.