आधुनिक पावर एवं आधुनिक एलॉयज में धूमधाम से मनाई गयी शिल्प देव की पूजा
सरायकेला।
आधुनिक समूह की कंपनियों में रविवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गयी। पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मूर्ति पूजा के बजाय विश्वकर्मा बाबा की तस्वीर की पूजा की गयी। आधुनिक एलॉयज एंड पावर लिमिटेड व उड़ीसा मैंगनीज एंड मिनरल्स लिमिटेड, कांड्रा में भी पुरे हर्षोउल्लास के साथ शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी।
आधुनिक पावर में प्लांट हेड भालचंद्र नेल्लिकवर ने जबकि आधुनिक एलॉयज में मधुकर शर्मा ने पूजा अर्चना संपन्न की। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आधुनिक पावर में मूर्ति स्थापित करने के बजाय भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर की पूजा की गयी तथा कुशल मंगल के साथ-साथ काम में उन्नत्ति की कामना की गयी।
प्लांट हेड के अलावा कंपनी के उच्च अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार शर्मा, संजीव चौधरी, एस के परवेज, कमलेश कुमार भी पूजा में शामिल हुए तथा हवन में बैठे। वहीँ आधुनिक एलॉयज में संजय कुमार श्रीवास्तव, विवेक पांडेय, असित दहारी, आर के शर्मा, टी रामाराव व राकेश पांडेय के अलावा अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने पूजा में शामिल होकर विश्वकर्मा बाबा का प्रसाद व आशीर्वाद ग्रहण किया।
Comments are closed.