गम्हरिया।
सरायकेला के मुख्यालय डीएसपी दीपक कुमार के पिता सह सेवानिवृत डीएसपी गदाधर तांती (74) का बीते मंगलवार को इलाज के दौरान कोलकŸा स्थित रवीन्द्रनाथ टैगोर अस्पताल में निधन हो गया। हार्ट अटैक होने के बाद उन्हें इलाज हेतु उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गम्हरिया के शिवपुरी कॉलोनी स्थित आवास पर लाया गया जहाँ अंतिम दर्शन करने लोगों की भीड़ जुट पड़ी। अपने पीछे वे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार पार्वती घाट में कर दिया गया जहाँ उनके पुत्र दीपक कुमार ने मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा में एसपी चंदन सिन्हा समेत सरायकेला के एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी तथा काफी संख्या में कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।
Comments are closed.