सरायकेला।
जिले के डीडीसी कार्यलय के पास बीती रात ट्रक और बोलेरो के बीच सीधी भीड़त मं बिजली विभाग के तीन कर्मचारी सहित पांच लोगो की मौत हो गई। मृतको में एक AE, एक JE एक टेक्नीशियन और दो खलासी, शामील है।
बताया जाता है कि सभी चाईबासा में पावर ग्रिड में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने जमशेदपुर से चाईबासा गए थे सभी चाईबासा से वापस लौट रहे थे डीडीसी आवास के सामने ट्रक से इनकी गाड़ी की टक्कर हो गई ।टक्कर इतना भयानक था कि 5 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।ड्राइवर की स्थिति भी गम्भीर है।घटना देर रात लगभग 12.30बजे की बताया जा रहा।
Comments are closed.