सरायकेला।
जिला पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र के सालमपाथर गांव मे छापामार कर अवैध रुप से चल रही विदेशी शराब फैक्ट्री का भडाफोड़ किया है । पुलिस ने इस मामले मे दो लोगो को गिरफ्तार किया है । घटना स्थल से विदेशी शराब के रैफर , बोतले सहित शराब बनाने के समान भी बरामद किया गया है।
इस सदर्भ मे जिला के एस पी इद्रजीत मेहथा कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि कांड्रा के सालमपाथर गांव मे अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। उसी आधार पर पुलिस की एक टीम बनाकर सालमपाथर पहुंचा । वहा पर मंगल मुर्मु और संजय मुर्मु के घऱ मे छापामारी की गई । वहां से 200 लीटर ड्राम मे स्प्रीट जैसा कोई पदार्थ,विभीन्न कंपनियो के हजारो शराब की खाली बोतले, लगभग विभीन्न कंपनियो के शराब के 20 हजार ढक्कन, 35 हजार शऱाब की स्टीकर बरामद किया गया। उन्होने कहा कि वहां के ग्रामीणो से बातचीत मे पता चला कि यह शराब की कंपनी दिसबंर से यहां चलाया जा रहा है। छापामारी के दौरान कुछ तैयार शराब की बोतले भी बरामद किया गया है।उन्होने कहा कि छापामारी के दौरान दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया ।इसके अलावे शराब कारोबारी संजय सिधानिया और रितेश के खिलाफ भी कांड्रा मे मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।