गम्हरिया।
प्रखंड के बुरूडीह पंचायत क्षेत्र में हाथियों का कहर लगातार जारी है। शनिवार की संध्या करीब छह बजे ही पंचायत के रेघाडीह गाँव में घुसे हाथियों के झंुड द्वारा टुसू मार्डी नामक व्यक्ति का घर तोड़ दिया गया। किसी प्रकार घर से भागकर उसने परिवार के साथ अपनी जान बचाया। मुखिया सोखेन हेम्ब्रम बताया कि जंगली हाथियों के कहर से पूरे पंचायत क्षेत्र में आतंक का माहौल व्याप्त है। उन्होंने बताया कि स्वर्णरेखा नदी पहाड़ी से घिरा होने के कारण यह क्षेत्र हाथियों का शरणगाह बन गया है। पूर्व में भी इन हाथियों द्वारा कांकी, मणिपुर,, बाड़ामारी, सालमपाथर, रेघाडीह, बोड़डीह ,संथालडीह आदि गाँवों में सैकड़ों एकड़ खेत में लगाए गए धान व सब्जी की फसलों को नष्ट कर दिया गया था। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होने इस क्षेत्र को हाथियों से सुऱक्षा हेतु वन विभाग से वाच टावर लगाने,.ट्रेंच काटने तथा विद्युत तार लगाने की मांग किया है।
Comments are closed.