सरायकेला।
जिले के गम्हरिया प्रखंड अन्तर्गत मोहनपुर गांव में जमीन की घेराबंदी के लिए पिलर गाड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जैन कालेज मोड़ को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण सैंकड़ों छात्र- छात्राएं घंटों बीच रास्ते में फंसे रहे। सूचना पाकर उक्त स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ अविनाश कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, कांड्रा थाना प्रभारी अशोक कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जामस्थल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण कालेज द्वारा जमीन पर गाड़े गए पिलर हटाने की जिद्द पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो सौ वर्षों से उनके पूर्वज इस गांव में बसे हैं। उन्हें बंदोबस्त नहीं कर करीब 15 एकड़ जमीन कालेज को लीज पर दे दी गई। कई भूमिहीन बंदोबस्त के लिए आवेदन भी दे रखा है। जिसे दरकिनार कर कालेज को दिया गया है। जमीन की घेराबंदी होने से ग्रामीणों का घर-द्वार उजड़ जाएगा। बाद में एसडीओ डा बशारत कयूम जामस्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से जाम हटाने की अपील की। परंतु ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं हुए। विधायक चंपई सोरेन भी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया। एसडीओ की अगुवाई में बैठक हुई। विधायक चंपई सोरेन
ने कहा कि गांव के प्रतिबंधित जमीन को कैसे लीज पर दिया गया यह जांच का विषय है। साथ ही सिड्यूल एरिया की जमीन पर बिना ग्रामसभा के लीज पर देने का विरोध किया। इसे लेकर एसडीओ ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में सुबह 11 बजे त्रिपक्षीय बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब 6 घंटे बाद जाम हटा लिया गया। मौके पर झामुमो नेता अमृत महतो, अविनाश सोरेन, रामदास टुडू समेत कई नेता मौजूद थे।
Comments are closed.