सरायकेला-ग्रामीणों की सूझबूझ व पुलिस की ततपरता से बची युवक की जान

99
AD POST

 

गम्हरिया

AD POST

—–

ग्रामीणों की सूझबुझ तथा कान्ड्रा थाना प्रभारी की तत्परता के कारण बाँधकर रखे गए युवक को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्ड्रा के डूमरा गाँव में एक युवक मोटरसाईकिल संख्या जेएच05एजी/3553 से विगत सार-पाँच दिनों से घूमता नजर आ रहा था। ग्रामीणों ने अंजान युवक को गाँव में घूमते देखा तो कुछ शंका हुई। इसके बाद गुरुवार को जब पूनः युवक गाँव में दिखा तो कुछ ग्रामीणों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और बाँधकर रखा। इसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने ेान्ड्रा थाना को दी। सुचना के बाद थाना प्रभारी रविश कुमार सिंह सदलबल उस गाँव में पहुँचे और ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना लाकर युवक से पूछताछ किया। इसकी जानकारी मिलते ही उसडीपीओ अजीत कुमार सिंह, गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिशंकर बारिक और अंचलाधिकारी कामिनी कौशल लकड़ा, मुखिया पियो हाँसदा भी थाना पहुँचे। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सुकदेव माँझी पिता-स्व0 रायलू माँझी तथा चांडिल थाना क्षेत्र के जानुम पलासडीह का निवासी बताया। उसने बताया कि वह बीआईटी सिन्दरी का छात्र है। वर्तमान में गर्मी छुट्टी में वह अपने माँ के पास आया है। बताया कि पिताजी के मृत्यू के बाद उसकी माँ कान्ड्रा के आजाद बस्ती में रहती है। तत्पश्चात् थाना प्रभारी द्वारा इस बावत पता किया तो युवक द्वारा दी गई जानकारी को सही पाया। इसके बाद युवक को उसके परिवार के हवाले कर दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More