अजीत कुमार ( अज्जू)
सरायकेला। 23 जुलाई
शहर मे हो रहे लगातार दो दिनो बारिश के कारण खरकई नदी का जलस्तर अचानक काफी बढ़ गया है. खतरे के निशान (129 मीटर) तक पहुंचा है. आज रात 8 बजे तक 128.930 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से कुछ कम है. आदित्यपुर स्थित केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9 बजे से ही खरकई नदी का जलस्तर बढऩा शुरू हो गया था. आज सुबह 9 बजे 127.940 मीटर दर्ज किया गया था. उसके बाद से लगातार नदी का जलस्तर बढऩा शुरू हुआ, जो लगातार बढ़ता गया. वहीं जलस्तर बढऩे से नदी किनारे बसे आदित्यपुर के नीचले इलाकों के बस्तियों में बाढ़ का पानी घुसने की संभावना बढ़ गयी है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा नदी के जलस्तर पर पूरी नजर रखी जा रही है. कोल्हान आयुक्त सह एसएमपी के प्रशासक ब्रजमोहन कुमार के अनुसार नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना के मद्देनजर नीचले क्षेत्र में बसे लोगों को सर्तक रहने को कहा गया है. साथ ही अन्य एहतियात उपाय भी किये जा रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
कैंप के लिए स्कूल चिह्विïत
आदित्यपुर: खरकई नदी में बाढ़ को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी कर दी गयी है. आदित्यपुर नगर पर्षद द्वारा बाढ़ के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान में रखने के लिए नजदीक के स्कूलों व सामुदायिक भवन में पूर्व से ही कैंप के तौर पर चिह्निïत कर दिया गया है, जिसमें न्यू कॉलोनी मवि आदित्यपुर, कुलुपटांगा स्थित मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय, भाटिया स्कूल आदि में कैंप बनाया गया
खरकई का जलस्तर पर एक नजर में
सुबह 9 बजे 127.940 मीटर
सुबह 10 बजे 128.340
सुबह 11 बजे 128.490
दोपहर 12 बजे 128.670
दोपहर 1 बजे 128.780
दोपहर 2 बजे 128.800
शाम 3 बजे 128.800
शाम 4 बजे 128.800
शाम 5 बजे 128.830
शाम 6 बजे 128.870
रात्रि 7 बजे 128.900
रात्रि 8 बजे 128.930 मीटर
(स्त्रोत केंद्रीय जल आयोग, खरकई आदित्यपुर साइट नंबर 51)
Comments are closed.