
गम्हरिया

—–
सामाजिक संस्था जन सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिमी सिंहभूम के सांसद को ज्ञापन सौंपकर कांड्रा स्टेशन में महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित स्टेशन पर मुलभूत यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। बताया गया है कि विगत 15 वर्षों से कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा इन मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है परंतु इन मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया। आवागमन के लिहाज से पूरे सरायकेला-खरसांवा जिला में कांड्रा को केन्द्र बिंदु समझा जाता है। वर्ष 2000 में यह क्षेत्र जिला मुख्यालय की हैसियत रखता था लेकिन सामुहिक प्रयास के अभाव में यह क्षेत्र आर्थिक गतिविधि का केन्द्र बनने से चूक गया। अब जबकि कांड्रा में घरेलू उड़ान के लिए एयरपोर्ट बनाने की दिशा में सरकार प्रयासरत है, तब कांड्रा स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी अनिवार्य प्रतीत होता है। सांसद से अपने स्तर से इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में समिति के अंगूर महतो, अनिल सिंह व डा योगेन्द्र शामिल थे।
Comments are closed.