
गम्हरिया

—–
आद्यौगिक क्षेत्र के गम्हरिया श्रीरामपुर मौजा में अवस्थित हरिओम कास्टिंग कंपनी को उपायुक्त के निर्देशानुसार ऋण अदायगी नहीं करने के कारण सेंट्रल बैंक साकची मुख्य शाखा द्वारा अधिग्रहण किया गया। इस दौरान बतौर दझडाधिकारी उपस्थित अंचलाधिकारी कामिनी कौशल लकड़ा की उपस्थिति में कंपनी की सभी चल और अचल सम्पत्ति को दखल दिहानी दिलाई गई। बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा उक्त बैंक से चार वर्ष पूव्र ऋण लिया गया था जो वर्तमान में ब्याजसमेत करीब चार करोड़ रूपए हो गई है। इस बावत बैंक की ओर से कई बार ऋण अदायगी हेतु प्रबंधन को नाटिश भेजा गया किन्तु उनकेद्वारा ऋण की राशि जमा नहीं की जा रही थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में कंपनी के निदेशक ने बताया कि वर्तमान में कंपनी की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ऋण अदायगी नहीं हो पा रही है। इसके बावजूद ऋण चुकानें का प्रयास किया गया। इस मौके पर मुख्य शाखा प्रबंधक रामेश्वर रजक, प्रबंधक असरफ अली, मनीष कुमार सिंह, गम्हरिया थाना के सअनि उपेन्द्र पाठक समेत काुी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।
Comments are closed.