
सरायकेला।

—–
कई आपराधिक मामलों में फरार व सरायकेला-खरसावां जिले का ईनामी अभियुक्त आदित्यपुर के आरआईटी थानान्तर्गत ईच्छापुर बस्ती निवासी मंगल टुडू उर्फ मंगल माँझी को उसके दो अन्य साथियों के साथ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरआईटी थाना में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जिले के आरक्षी अधीक्षक इन्द्रजीत महथा ने बताया कि गिरफ्तार मंगल टुडू पर सुमित तिवारी उर्फ डौक्टर पर गोली चलवाने, एनआईटी गुप्ता होटल के मालिक श्याम सुन्दर गुप्ता पर रंगदारी के लिए जानलेवा हमला करने, ईच्छापुर में गौरी शंकर लोहार की हत्या करने,, सरायकेला में याकुब नामक व्यक्ति की हत्या करने तथा जमशेदपुर के संजीव सिंह हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि मंगल टुडू अपने साथियों के साथ अपराध करने की नियत से जमशेदपुर के करनडीह में आने वाला है%
Comments are closed.