
गम्हरिया

—–
आईसीएसई द्वारा इस वर्ष आयोजित दसवीं की परीक्षा में जेवियर स्कूल गम्हरिया का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय के छात्र अच्यूत सक्सेना ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टाॅपर होने का गौरव हासिल किया। वहीं सूरज कुमार व अंशु कुमारी 93.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर जबकि प्रगति राय 93.2 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय टापर रही अच्यूत भविष्य में साफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश का सेवा करना चाहती है। उसके पिता अतुल सक्सेना औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रोवेश इन्टरनेशनल कंपनी के कार्यकारी निदेशक हैं जबकि माता छवि सक्सेना गृहिणी हैं। उन्होंने अपने पुत्र की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।
Comments are closed.