
बीजेएनएन व्यूरो,सरायकेला 25 फरवरी
स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंड समान अधिकार मंच ने सरायकेला के उपायुक्त कार्यालय के प्रर्दशन किया । प्रर्दशन के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।ज्ञापन में मांग की गई कि झारखंड मे स्थानीय नीति की जल्द बनाया जाए ।मंच का नेतृत्व कर रहे योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि झारंखंड के गठन हुए 13 वर्ष हो गए हैं लेकिन झारखंड की स्थानीय नीति नही बन पाई हैं। श्री शर्मा ने कहा कि 15/11/2000 को झारखंड सहीत छत्तीसगढ,और उत्तराखण्ड सहीत तीन राज्यों का गठन हुआ था । झारखंड को छोङकर दोनो राज्यो ने स्थानीय नीति बना ली हैं। और दोनो राज्यो की सरकार के द्वरा स्थानीय निती लागू कर अवासीय प्रमाम पत्र ,जाति प्रमाण पत्र निर्गत कये जा रहे है.योगेन्द्ग शार्मा ने कहा कि अगर राज्य सरकार स्थानीय नीति के मामले में कोई फैसला नही करती हैं .। तो झारखंड समान अधिकार मंच जोरदार अंदोलन करेगी।
Comments are closed.