समस्तीपुर ।


जिले के रोसडा थाना के भटंडी गांव में सोमवार शाम 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में सवारी लदे मिनी बस के आ जाने से वाहन चालक की मौत हो गयी. वहीं हादसे में बस पर सवार 9 लोग झुलस कर जख्मी हो गए. जख्मी हुए दो व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
गंभीर रुप से झुलसे हनुमान नगर निवासी शिक्षक बबलू साह उर्फ अरविंद साह व पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी सूर्यकांत मंडल के पुत्र अमित मंडल को नाजुक हालत में इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है. जबकि आंशिक रूप से जख्मी हुए लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है.
बस पर 40 लोग थे सवार
बताया गया कि हादसे के बाद वक्त बस पर करीब 40 लोग सवार थे. भोलेनाथ ट्रेवल्स की बीआर 33 बी 2248 नंबर की टाटा 407 बस सिंघिया से रोसड़ा आ रही थी. दुधपुरा में सड़क जाम रहने के चलते बस कोल्हुआ घाट, टेकुनामठ भटंडी के रास्ते मुख्य सड़क पर आ रही थी. भटंडी गांव के पास स्थानीय ब्रह्मदेव यादव के घर के निकट नेपाल 11000 वोल्ट का तार गुजरते देख चालक बस से ज्यादातर सवारियों को नीचे उतार दिया था. बावजूद बस के छत पर लदे साइकिल से 11000 वोल्ट का तार सट गया. तार सटते ही पूरे बस में बिजली करंट प्रवाहित हो गया.