पंकज आनंद
समस्तीपुर।
समस्तीपुर रोसरा के रुसेरा घाट स्टेशन से प्रत्येक दिन करीब 2 से 3 हजार यात्री यात्रा करती हैं लेकिन वहां पर टिकट खिड़कियां दो है दो खिड़की में से एक खिड़की हमेशा बंद ही होता है जिसकी वजह से यात्री को टिकट लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आज सुबह करीब 8:00 बजे रोसेरा स्टेशन पर 200 से 300 यात्री टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े थे बहुत ऐसे यात्री हैं जिन्हें टिकट की वजह से गाड़ी छूट जाती है या बिना टिकट का यात्रा करना पड़ता है क्योंकि वहां एक ही टिकट खिड़की खुली रहती है।
जब पत्रकार ने रुसेरा घाट स्टेशन के स्टेशन मास्टर मुरली जी से बात की तो उन्होंने पत्रकार को धमकाते हुए और कुर्सी पर बैठे पत्रकार को उठकर बाहर जाने को कहते हैं, जब पत्रकार बाहर नहीं जाता है तो जबरन पत्रकार को धक्के मार कर बाहर कर देते हैं और स्टेशन मास्टर बोलते हैं कि मैं मीडिया फिडिया को नही जानता जब DRM मेरा कुछ भी नही कर सकती तो आप क्या ही जाओ जो उखाड़ना है ओ उखाड़ लेना मेरी पहुच ऊपर तक है।
Comments are closed.