
पंकज आनंद

समस्तीपुर
जिले के दलसिंहसराय थाने में भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में आज जंगजू प्रदर्शन किया गया। समाचार में बताया गया है कि यह प्रदर्शन 7 सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया है। मांगों में खाद्य सुरक्षा योजना को नगद सबसिडी योजना से जोड़ने की नीति वापस कर दो रुपए प्रति किलो की दर 35 किलो अनाज देने की गारंटी करने, वृद्धावस्था पेंशन योजना को आधार कार्ड से जोड़ने की अनिवार्यता समाप्त करने, लंबित पेंशन का शीघ्र भुगतान करने, मनरेगा में हो रहे लूट खसोट बंद करने एवं मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान करने ,भूमिहीनों को बासगीद जमीन से बेदखल न करने ,भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन आवंटित करने, पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश के हत्या में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, आदि प्रमुख मांग है। प्रदर्शन का नेतृत्व दलसिंहसराय के माकपा अंचल मंत्री बिधानचंद्र एवं पूर्व मुखिया नीलम देवी ने संयुक्त रुप से किया। प्रदर्शन में राकेश कुमार ,रोशन राय, शिव शंकर राय, कुंदन पासवान आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।
Comments are closed.