
CM एवं जिला प्रशासन का पूतला दहन
समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट

1. छायाकर तरुण के हमलावर को नहीं पकडने के कारण अपराधियों का मनोबल बढा
2. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं तो आंदोलन तेज करने की धोषणा
समस्तीपुर ताजपुर चंद दिन पहले प्रेस छायाकार तरूण कुमार पर जानलेवा हमला के आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई की सुनील कुमार पर हमला फिर आज एक पत्रकार मो० जमशेद पर अपराधियों ने चाकू से हमला बोल दिया।बुरी तरह धायल पत्रकार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वे मुफस्सिल थाना के चकसरब के निवासी हैं।इस हमला में खास बात यह है कि पत्रकार पूर्व में अपने उपर खतरे की जानकारी देते हुए आवेदन प्रशासन को दे रखा था।चौथा खंभा के प्रहरी पर लगातार बढते हमले से आक्रोशित भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर, नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर हाँस्पीटल के मुख्य द्वार के सामने से प्रतिरोध मार्च निकाला जो मुख्य मार्गों से गुजरते हुए हाँस्पीटल चौराहा पहुँचकर सभा में तब्दील हो गया।अध्यक्षता लोकल कमिटी सचिव प्रभात रंजन गुप्ता, संचालन इनौस प्रखंड संयोजक आशिफ होदा ने किया।उमेश साह, सुरेश सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, रंजीत शर्मा, राजदेव प्रसाद सिंह, दिनेश साह, बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला है।जिला में लगातार पत्रकार को निशाना बनाया जा रहा है।पत्रकार तरूण के हमलावरों को गिरफ्तार करने में जिला प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है।इससे अपराधियों का मनोबल बढा और फिर पत्रकार जमशेद पर हमला किया गया।पुलिस प्रशासन तुरंत हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल में बंद करें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।अंत में पत्रकारों पर बढते हमला के खिलाफ मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन का संयुक्त पूतला फूंककर आंदोलन का शंखनाद किया गया।
Comments are closed.