पंकज आनंद
समस्तीपुर
बिहार में समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना अंतर्गत कोठिया में शुक्रवार की रात किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई घटना को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उदभेदन करते हुये 5 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया स्विफ्ट डिज़ायर के साथ 3 पिस्टल, 5 कारतूस , बोलेरो,एक पल्सर और 11 मोबाइल बरामद किया है। 5 में से 4 अपराधी वैशाली जिले का रहने वाला है जबकि एक मधुबनी का है। पुलिस के पूछताछ में अपराधियों ने लूट की घटना के दौरान विरोध करने पर हत्या की बात कबूली की है इस लूटपाट के दौरान किराना व्यवसायी और अपराधियों के बीच काफी देर तक हाँथपायी हुई थी जिसमे पिस्टल से चली एक गोली किराना व्यवसायी को लगी और एक गोली अपराधी को जिसे घायल अवस्था मे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसका इलाज पीएमसीएच पटना में पुलिस गिरफ्त में चल रहा है।
Comments are closed.