
बीजेएनएन व्यूरों जमशेदपुर ,25 जनवरी ,
चुनाव आते ही सच्चर कमेटी का शोर मचने लगा है। मोमिन कांफ्रेंस ने डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंप रंगनाथ मिश्र और सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है। ज्ञापन 10 सूत्रीय है। इसमें उर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग भी की गई है। उर्दू शिक्षकों की भर्ती की शर्तो को आसान करने की बात कही गई है ताकि टेट पास करने वाले 1971 लोगों की भर्ती हो सके। उर्दू शिक्षकों के 2430 पद खाली हैं इन्हें भी भरे जाने की मांग की गई है। मदरसा बोर्ड का गठन करने, वक्फ बोर्ड लागू करने, मुस्लिमों के लिए आवासीय स्कूल खोलने की मांग की गई है। प्रदर्शन करने वालों में खालिद इकबाल, जाहिर चिश्ती, साजिद कमाल, शहजादा परवेज, शमीम अंसारी आदि थे।
Comments are closed.