
लल्लन कुमार।
शेेखपुरा।

डीएम दिनेश कुमार ने स्थापना समिति का बैठक कर समाहरणालय के विभिन्न विभागों में जमे 29 कर्मियों को स्थानांतरित कर दिया ।कार्यालय सूत्रों ने बताया कि समाहरणालय संवर्ग के 07 लिपिकों,राजस्व कर्मचारी संवर्ग के 11, जनसेवक संवर्ग के 03 और कार्यालय परिचारि संवर्ग के 08 कर्मियों का डीएम ने तबादला कर दिया है ।डीएम ने स्थानांतरित किये कर्मियों को नव पदस्थापित कार्यालय में अविलंब योगदान देने का फरमान सुनाया है । कौन कहाँ थे और कहाँ गए ।इस प्रकार है –
लिपिक संवर्ग –
1.रणधीर कुमार पाठक को जिला स्थापना शाखा से भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय शेखपुरा में
2.बालेश्वर राम को भूमि सुधार समाहर्ता कार्यालय से अंचल कार्यालय शेखपुरा में
3.अमर कुमार लाल को अंचल कार्यालय से जिला स्थापना शाखा में
4.उपेन्द्र कुमार को अंचल कार्यालय अरियरि से अंचल कार्यालय शेखपुरा में
5.मुरलीधर मनोहर को अनुमंडल कार्यालय शेखपुरा से अंचल कार्यालय अरियरि में
6.संजय कुमार को जिला स्थापना शाखा से जिला आपूर्ति शाखा कार्यालय शेखपुरा में
7.सुधीर कुमार को जिला आपूर्ति कार्यालय शेखपुरा से जिला स्थापना शाखा में ।
जनसेवक संवर्ग –
1.मो फर्गव शहूद को प्रखंड कार्यालय शेखपुरा से प्रखंड कार्यालय बरबीघा में
2.मंटू चौधरी को प्रखंड कार्यालय चेबाड़ा से प्रखंड कार्यालय घाटकुसुम्भा में
3.मदन पासवान को प्रखंड कार्यालय घाटकुसुम्भा से प्रखंड कार्यालय चेबाड़ा में ।
कार्यालय परिचारि संवर्ग –
1.विनीत कुमार को जिला स्थापना शाखा से जिला गोपनीय शाखा में
2.संजय कुमार प्रभाकर को जिला स्थापना शाखा से जिला गोपनीय शाखा में
3.कैलाश यादव को प्रखंड कार्यालय से अंचल कार्यालय शेखपुरा में
4.महेश पासवान को अंचल कार्यालय शेखपुरा से प्रखंड कार्यालय घाटकुसुम्भा में
5.उमेश सिंह को अंचल कार्यालय बरबीघा से जिला निर्वाचन शाखा में
6.नरुन कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल शेखपुरा से जिला नजारत शाखा में
7.ममता कुमारी को जिला स्थापना शाखा से जिला आपूर्ति शाखा में
8.कुमारी अंशु को जिला भूअर्जन कार्यालय से अधीक्षक कार्यालय में
राजस्व कर्मचारी संवर्ग –
1.वीरमणि पाण्डेय को अंचल बरबीघा से शेखपुरा अंचल में
2.शिव शंकर सिंह को शेखोपुर सराय अंचल से शेखपुरा अंचल में
3.विनोद कुमार को शेखपुरा अंचल से चेबाड़ा अंचल में
4.मो मुश्ताक आलम को शेखपुरा अंचल से शेखोपुर सराय अंचल में
5.इंद्रदेव प्रसाद को शेखपुरा अंचल से घाटकुसुम्भा अंचल में
6.भगीरथ यादव को शेखपुरा अंचल से अरियरि अंचल में
7.शंकर सुमन को चेबाड़ा अंचल से अरियरि अंचल में
8.शंकर प्रसाद को शेखपुरा अंचल से बरबीघा अंचल में
9.विलास प्र .सिंह को अरियरि से शेखपुरा में
10 मदन चौधरी को चेबाड़ा से शेखपुरा में
11.भागवत शर्मा को घाटकुसुम्भा से शेखपुरा में
Comments are closed.