शेखपुरा-स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा कर राशि लूट का खुलासा,पूर्व में बने शौचालय को नया बना दिखाकर अनुदान की राशि की हो रही लूट


ललन कुमार
शेखपुरा.।
जिले में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनने वाले हर घर शौचालय में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है ।सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत हर घर शौचालय का निर्माण किया जाना है ।लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है । बताया जाता है कि पूर्व के शौचालय निर्माण को नया बताकर अनुदान की राशि को लूटा जा रहा है ।साथ ही एक ही नवनिर्मित शौचालय का फोटो कई लोगों के द्वारा सौंप कर अनुदान का लाभ लिया जा रहा है ।इस बाबत नगर परिसद के टैक्स दरोगा अवधेश सिन्हा ने बताया कि जिले के विभिन्न वार्डों में शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़े के मामले सुचना हैं ।जिनकी जांच की जा रही है ।उन्होंने बताया कि वार्ड नं 8 में एक ही नव निर्मित शौचालय का फोटो कई लोगों द्वारा सौंपा गया था ।जिसकी जांच की गयी ।इसके अलावे पुराने शौचालय को नया बताकर फोटो सौपा गया था ।इसकी भी जांच की गयी ।उन्होंने बताया कि ऐसे सभी वार्डों में कुछ मामले हो सकते है ।वहीँ इस मामले में नगर परिसद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है ।मामले सामने आने पर कार्रवाई की जायेगी ।उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सरकार द्वारा एक नए शौचालय के निर्माण पर 12 हजार रूपये दो किश्तों में लाभार्थी को दी जाती है। पहली किश्त 7.5 हजार रूपये का देय होता है और दूसरी किश्त 4.5 हजार रूपये का शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिए जाने पर देय है ।