शेखपुरा. ललन कुमार।-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने शेखपुरा की दर्जनों महिलाएं अधिकारियों का पोल खोलने को तैयार है।अधिकारियों की लापरवाही से विभिन्न समस्याओं से जूझ रही महिलाओं में नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 के शबाना खातून,मरनी देवी,मीना देवी ,वार्ड नं 15 के शांति देवी,अर्चना कुमारी,संगीता देवी ,वार्ड नं 16 के गीता देवी, जालो देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने कहा कि उसके मोहल्ले में खुले में शौच को रोकने के लिए पदाधिकारी और ऑफ़िस वाला आदमी बहुत भोरे से रोक टोक करने आये थे।उसके घर मे शौचालय नहीं है।उनलोगों ने शौचालय बनाने के लिए कहा गया। यह भी उन्हें कहा गया कि सरकार से 12000 रुपया शौचालय बनाने के लिए मिलेगा।फार्म भर दीजिए।फार्म भी भर दिए। ऑफिस वाला 2000- 2000 रु भी ले लिया।अभी तक उसका शौचालय भी नहीं बना ।रोज ऑफिस दौड़ते हैं। लेकिन ऑफिस वाला कुछ सुनता ही नहीं।आफिस वाला बोला कि पहले गड्ढा खोदाईए तब आपको साढ़े सात हजार रु मिलेगा।फिर पूरा कीजिएगा तो साढ़े चार मिलेगा।गड्डवा खोदे में मजदूर वा के देवे लगी उसके पास उतना पैसो नै है । वह कहाँ से पैसा लावेंगे । थक हार कर के शौचालय बनावे लगी ही छोड़ देलियो बउआ। बाहर ही शौच लगी जाय पड़ो हको ।उन महिलाओं ने कहा पानी की समस्या भी वैसे ही हको। कहियो सरकारी नल में पानी आबो हको ,कहियो नै आवो हको। बताहों ने आज एक हप्ता हो गेलो हैं नलवा में पानी नै आवो हको। पनिया सर्किट हाउसवा वाला पम्पा से दे हको ।तों तो जानवे करो हखो की पानी के बिना कोई काम नै होवो हके।महलवा में सरकारियो चापाकल भी नै हको ।दोसर महल्ला से पानी लावो हकियो तब पकावो हकियो,नहा हकियो। दोसर महलवा वाला भी पनिया के चलते लड़े लगो हको। इ सब बतिया मुख्यमंत्री आ रहलखिन है न उनका सामने बोलबै।ये सब ऑफिसरवा हमरा सब के उल्टा पुलटा समझाके ऑफिसवा से भेज दे हको। जनता के कोई काम नै करो हको ।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू रजक ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से उसके मोहल्ले वार्ड नम्बर 14 में वार्ड नम्बर 15 में वार्ड 16 में सरकारी नल स्टैंड में पानी नहीं आ रहा है।पानी सर्किट हाउस पम्प से इन मोहल्लों में आपूर्ति की जाती है। पानी के बगैर इन मोहल्ले में हाहाकार मचा हुआ हैं।जहां तहां मोहल्ला में एक दो चापाकल है तो वह भी खराब पड़ा है।नगर परिषद के कार्यपालक को,पीएचईडी को डीएम को इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई सुनता ही नहीं।पम्प ऑपरेटर कहता है कि साहब कहा पानी नहीं खोलने के लिए और जब ऑफिस जाते है तो पदाधिकारी कहते हैं कि ऑपरेटर को कह दिए हैं पानी पम्प से छोड़ देने के लिये। यहां जब पम्प पर आतें है तो ऑपरेटर कहता है साहब उसको पानी नहीं कहें हैं छोड़ने के लिए।यही सब पदाधिकारी नीतीश कुमार के सरकार को बदनाम कर रहे है। मुख्यमंत्री जब सर्किट हाउस में 27 या 28 दिसम्बर को आएंगे तो औरत सब को तसला बाल्टी लेकर मुख्यमंत्री के पास ही भेज देंगे ।यही सब समस्या से जूझती है ज्यादा। वार्ड नम्बर 15 के सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र और पंकज कुमार ने कहा कि वार्ड नं 16 में सरकारी नल स्टैंड में करीब एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है।पूर्व वार्ड पार्षद के गली ने नगर परिषद का चापाकल भी करीब महीनों से खराब पड़ा है। पानी के लिए मोहल्ले वाले को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। आपको बताते चलें कि तत्कालीन सांसद वर्तमान में बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 28 करोड़ की राशि से शहरी जलापूर्ति योजाना के तहत नगर क्षेत्र के लोंगों को 24 घण्टे पानी मिलता रहे इस उद्देश्य से 6 जल मीनार बनवाये। लेकिन इस योजना पर संबंधित अधिकारी ही ग्रहण लगाते नजर आते हैं।वहीं डीएम दिनेश कुमार ने कई बार बैठकों में नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी को सुबह शाम नल स्टैंडों में पानी देने को कहा है लेकिन ऐसे पदाधिकारी पर डीएम के आदेशों का भी असर नहीं पड़ता दिख रहा है। इस बाबत नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि सही बात है कि वार्ड 14,15,16 के लोगों के 2-3दिन से नल स्टैंडों के जरिये पानी नहीं मिल रहा होगा।दरअसल में सर्किट हाउस पम्प का मोटर ही जल गया है।मोटर बनाने की प्रक्रिया चल रही है।फिलहाल लोंगों को पानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
Comments are closed.