शेखपुरा-असामाजिक तत्वों द्वारा शहर के चांदनी चौक स्थित भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया


शेखपुरा । असामाजिक तत्वों द्वारा शहर के चांदनी चौक स्थित भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने और मूर्ति के हाथ की अंगुली तोड़ दिए जाने को लेकर गुरूवार को दलित सेना के सदस्यों ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका।साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों पर इस मामले में उदासीन रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया ।पुतला दहन का कार्य दलित सेना के जिलाध्यक्ष सोनी पासवान के नेतृत्व में किया गया ।इस मौके पर दलित सेना के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे ।मौके पर सोनी ने कहा कि भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पिछले 28 जून को असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दिया था ।साथ ही मूर्ति के हाथ की अंगुली को भी तोड़ दिया था ।दो दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस उन बदमाशों को नहीं पकड़ पायी है ।उन्होंने कहा कि जबतक बदमाश गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है तबतक ऐसा आंदोलन चलता रहेगा ।हालांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश जारी रखे है ।प्रदर्शनकारियों ने डीएम और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
Comments are closed.