लातेहार-दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में आज शुक्रवार को बंद रहेगी लातेहार जिला भर की सभी दवा दुकानें।
लातेहार 8 दिसम्बर:-दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में आज शुक्रवार को बंद रहेगी लातेहार जिला भर की सभी दवा दुकानें। लातेहार जिला केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स एशोसिएशन (L.C.D.A.) ने एक आकस्मिक मीटिंग कर यह निर्णय लिया है कि बालूमाथ थाना अंतर्गत बारीयातू के दवा दुकानदार मेसर्स श्री राम मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर मुरारी प्रसाद की हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि स्वरूप बालूमाथ, चंदवा, बारियातु, हेरहंज सहित लातेहार जिला भर की सभी दवा दुकानें शुक्रवार को सुबह से दोपहर एक बजे तक बन्द रहेगी। दवा दुकानदारों के संगठन लातेहार जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोशिएशन (LCDA) ने इस हत्या की तीव्र निंदा करते हुए मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए शुक्रवार को लातेहार जिला भर के सभी केमिस्ट्स बन्धुओं से अपनी अपनी दवा दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। LCDA के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में दवा दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल आज शुक्रवार को सुबह दस बजे बारियातु गांव जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात करेगा । प्रसाद ने कहा कि इस दुख की बेला में पूरे झारखण्ड के दवा दुकानदार मृतक के परिजनों के साथ है। झारखण्ड केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोशिएशन के जावेद अख्तर ने लातेहार के पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि इस हत्याकांड का उदभेदन करते हुए हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार करे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे। ड्रग एसोशिएशन का कहना है कि अगर मुरारी प्रसाद के हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी नहीं होती है तो झारखण्ड भर के दवा दुकानदार इसके लिए आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ने पर झारखण्ड भर की सभी दवा दुकानें अनिश्चितकाल के लिये बन्द भी बुलाई जा सकती है।
मालूम हो कि कल गुरुवार को बालूमाथ थाना अंतर्गत बारियातु प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री राम मेडिकल हॉल के मालिक मुरारी प्रसाद की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे फुलसू साप्ताहिक बजार से तगादा कर के अपना घर बारियातु वापस लौट रहे थे।
Comments are closed.