लखनऊ ।
पुराने करंसी को कमीशन पर बदलने के लिए ले जा रहे लोगों को गाजीपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक इंदिरानगर के कलेवा चौराहा पर तीन लोग गाड़ी में ये रकम ले जाकर बदलने के लिए ले ज रहे थे। मुखबिरी पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की घेराबंदी की और तीनों लोगों को पकड़ लिया।
खबर थी कि गाड़ी में निजी फोन कंपनी के डीलर योगेश अग्रवाल का एक करोड़ रुपए कमीशन पर बदलने के लिए ले जाया जा रहा था।
योगेश को भी थाने में बुलाकर पूछताछ की गई वहीं बताया जा रहा है कि 98 लाख रुपए मिले हैं।
Comments are closed.