जमशेदपुर।


जिला के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के जियान गांव के समीप पहाड़ में अहले सुबह आज पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान कई चक्र गोलिया दोनो ओर से चली। हालाकि सभी नक्सली वहा से भागने मे सफल रहे।घटनास्थल से पुलिस कुछ नक्सलियो के समान भी बरामद किया गया है।
इस सदर्भ में ए एस पी अभियान शैलेन्द्र कुमार वर्णवाल बताया कि पुलिस को सुचना मिली कि जियान गांव के समीप पहाड़ पर कान्हु मुडा का दस्ता पहुंचा उसी सुचना के आधार पर जिला पुलिस और सी आर पी एफ के सयुक्त टीम ने छापामारी अभियान की शुरुआत की। जैसे ही पुलिस नक्सलियो के निकट पहुंची को नक्सलियो ने फायंरिग करना शुरू कर दी ।उसके जबाब मे पुलिस के द्वारा भी फांयरिग की गई। उन्होने कहा कि पुलिस के बढता दबाब देख सभी नक्सली भाग खड़े हुए है। उन्होने कहा कि पुलिस घटना स्थल पहुंची तो नक्सलियो के द्वारा छोड़ा गया टार्च , कपड़े बरामद किया गया है। उन्होने कहा कि फिलहाल वहां से पुलिस के द्वारा क़ॉबिंग अभियान चलाया जा रहा है।