
गम्हरिया

—–
विगत दो दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण गम्हरिया के दुग्धा गाँव निवासी सदानन्द प्रधान का मिट्टी का घर बीती रात अचानक ढ़ह गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य किसी प्रकार जान बचाकर बाहर भागे जिससे एक बड़ी घटना टल गई। घटना शनिवार की रात करीब तीन बजे की बताई जाती है। घटना के समय सदानन्द अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ घर के अन्दर सोया था। इसी दौरान अचानक घर के दीवार का एक हिस्सा गिर पड़ा जिसकी आवाज सुनकर सदानन्द जाग उठा और परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया। परिवार के सभी सदस्यों के बाहर निकलते ही अन्य सभी दीवारें भी ढ़ह गई। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले बीपीएल कार्डधारी सदानन्द ने पंचायत के मुखिया को इसकी सूचना देते हुए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। बहरहाल सदानन्द अपने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।
Comments are closed.