जमशेदपुर।
बिरसानगर की रहने वाली इन्द्राणी मोहंती लापता हुए एक सप्ताह बीत गए है लेकिन पुलिस उसे पता लगाने में अभी तक सफल नही रही है। वही इन्द्राणी मैईथी के माता- पिता इस मामले को लेकर एस एस पी से मुलाकात कर जांच की गति तेजी से लाने मांग की है।ताकि वह घर सुरक्षित अपने घर लौट सके।
कॉलेज से घर लौटते समय लापता हुई थी
इस सर्दभ में रीना मैईती ने कहा कि 10 सितबंर को उसकी बेटी इन्द्राणी मैईती 10 सितबंर को जमशेदपुर वीमेस कॉलेज से अपने घर बिरसानगर के लिए चली। शाम को चार बजे ईन्द्राणी ने फोन कर कहा कि वह टिनप्लेट के काली मंदिर के पास पहुंच गई है और कुछ ही देर मे बिरसानगर पहुंच जाएगी। मैने कहा कि ठीक स्टैण्ड पहुंचो मै तुम्हे लेने स्टैण्ड पहुंच जाउंगी।लेकिन अभी तक वह घर नही पहुंची।उन्होने कहा कि अंतिम लोकेशन मेरी बेटी का मोबाईल नबंर रांची के बुडू का मिला । उन्होने कहा कि इस मामले मे मुझे किसी पर शक नही है।लेकिन मैं एस एस से मांग करता हुं कि मेरी बेटी को जल्द से जल्द ढुढे।

