जमशेदपुर।बीते दिनो जादूगोड़ा थाशा क्षेत्र मे हुए सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम के दौरान स्थानिये ग्रामीणो के द्वारा पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले मे जिला पुलिस नेदो महिला सहित5 लोगो को गिरफ्तार किया है।जबकि इस मामले में 45 नामजद और 250 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।इस मामले मुसाबनी के डी एस पी अजीत बिमल ने बताया कि सड़क जाम के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ कई ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार किया था।इस मामले को जिला पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है।और पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते 5ग्रामीणो को पकड़ा है।जिनमे 2 महिलाए शामील है।उन्होंने कहा कि और भी ग्रामीणो की तलाश जारी है।जल्द ही बाकी लोगों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
गौरतलब है कि जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरीडीह निवाशी 25 वर्षीय युवक माईसा सोरेन की मौत अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से 31 माच की रात करीब 8 बजे हो गई थी जिसके बाद जादूगोड़ा पुलिस प्रसाशन ने कारवाई करते हुए शव को अपने कब्जे मे लेते हुए यूसिल अस्पताल भेज दिया था पुलिस प्रसाशन द्वारा शव को घटना स्थल से ले जाने से गुसाए लोगो ने मुआवजा की मांग को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया 1 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे जादूगोड़ा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण कुछ भी समझने को तैयार नहीं हुए और ग्रामीण महिलाओ और कुछ लोगो ने पुलिस प्रशासन पर हमला कर दिया और थाना प्रभारी से धक्का मुक्की करते हुए लाठी डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया और करीब तीन घंटे तक जादूगोड़ा थाना के दो एएसआई और कुछ सिपाहियो को बंधक बना ।
