
सचिन मिश्रा,
सरायकेला।

जिला पुलिस के लिए सरदर्द बना मोस्टवांटेड अपराधी कृष्णा गोप को आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा गोली भी बरामद किया है। बीते चार माह से अपराधी कृष्णा गोप एक के बाद काण्ड को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था जिसमे मुख्य रूप से बालू कारोबारी दीपक मुंडा की दिन दहाड़े बम और गोली मार हत्या , दीपक मुंडा के सहयोगी सुजय नंदी पर जानलेवा हमला शामिल है।
इस सबंध मे जिले के एसपी इन्द्रजीत महथा ने बताया कि आदित्यपुर के एस टाईप चौक के पास बीते 30 मार्च को दिन दहाड़े बालू कारोबारी दीपक मुंडा की हत्या बालू सप्लाई और व्यवसायिक वर्चस्व के कारण की गयी । साथ ही उसके सहयोगी सुजय नंदी पर भी हमला इसी कारण किया गया जिसमे बम नहीं फटने के कारण सुजय नदी बच गया था । उन्होने कहा कि दोनों ही मामले में अपराधी कृष्णा गोप ने अपने अन्य पाच सहयोगीयो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जिसमे पांचो अपराधी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके है।
गौरतलब है की इस मोस्टवांटेड अपराधी पर जिला पुलिस द्वारा 20 हजार की ईनामी राशी भी घोषित थी।
Comments are closed.