व्यापारी का करीब साढे पांच करोड रुपया बाकी है रेलवे ठेकेदार पर
एस पी ( सिटी) के पास शिकायत करने के बाद निकला बाहर तो हुआ मुर्छित
जमशेदपुर।
हरियाणा के व्यापारी हजारी सिह प्रजापति ने रेलवे के ठेकेदार सह बिल्डर लड्डू मंगोतिया पर काम कराके पैसा नही देने का आरोप लगाया है। इस मामले मे जुगसलाई थाना मे केस भी गई । लेकिन पुलिस के द्वारा इस पर कार्रवाई अभी तक नही की गई है। इसी की शिकायत को लेकर उक्त व्यापारी ने एस एस पी से लेकर डी जी पी तक शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई होने पर वह व्यापारी आज एक बार फिर एस पी ( सीटी) से मिला। लेकिन उनका रुख देख वह वहां से एस पी ( सिटी) के कार्यलय से बाहर चिल्लाते हुए वह मुर्छित हो कर गिर पड़ा। फिर वहा मौजुद पानी देकर उसे होश मे लाया।
क्या है मामला
इस सर्दभ मे हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हजारी सिह प्रजापति ने बताया कि रेलवे के द्वारा आदित्यपुर मे चल रहे तीसरे रेल लाईन के लिए मिट्टी रिफलींग का काम चल रहा है। उस काम को लड़्डु मंगोतिया के कहने पर 2012 से हमने किया। यह काम 2014 को खत्म कर दिया गया। इस दौरान कुछ काम के बदले कुछ रकम दिया गया। करीब 5 करोड़ रुपया बाद मे देने को कहा गया लेकिन ये रुपया नही मिला इस मामले को लेकर हमने 8 अक्टुबर 2015 को जुगसलाई थाना मे मामला दर्ज कराया गया। लेकिन मामला दर्ज करने के बाद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। बल्की कुछ पुलिस कर्मी की मदद से मेरे उपर ही सीतारामडेरा मे 37 लाख का मामला दर्ज कर दिया गया। पैसा मांगने पर बार बार धमकी दिया जाने लगा। एक बार तो एक बार कोर्ट मे लडडु मंगोतिया ने मेरे पर पिस्तौल सटा दिया गया था और केस उठाने नही तो जान से मारने की घमकी दे चुकी है। हजारी सिह ने कहा कि आज उसी मामले मे सिटी एस पी ( चंदन झा से मुलाकात करने गया तो वे मेरी समस्या को सुनने की बजाय मुझे घमकी देने लगे । कहने लगे मै कल से एस पी कार्यलय मे दिख जाओगे तो तुम्हे ही जेल भेज देगे।
हरि प्रसाद ने कहा कि अगर न्याय नही मिला तो मै पुरा परिवार के साथ यहा पर आत्महत्या कर लुंगा। क्योकि अब हमारे पास कुछ बचा ही नही । पुरा परिवार हमलोग रोड़ पर आ गए है।