रांची-400 रन बनाकर इतराए न ऑस्ट्रेलिया, आंकड़े कह रहे हार का है खतरा

 

रांची ।

टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के सामने 451 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. स्कोर देखकर भारत के क्रिकेट फैंस सोच रहे होंगे क्या टीम इंडिया के बल्लेबाज शानदार बैटिंग कर ऑस्ट्रेलिया को जब दे पाएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के फैंस काफी हद तक संतुष्ट होंगे उनकी टीम इस मैच में मजबूत स्थति में पहुंच गए हैं, लेकिन क्रिकेट इति​हास के आंकडे कुछ और ही संकेत दे रहे हैं.
आंकडे कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने जब भी भारतीय पिचों पर टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहली पारी में बैटिंग करते हुए 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं, उससे खास फायदा नहीं होता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में मैच की पहली पारी में 4 बार 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उसे केवल एक बार जीत का स्वाद चखा है.
आइए क्रिकेट इतिहास के उन पन्नों पर डालें जब जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया तो मैच का क्या परिणाम निकला :
1. साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच की पहली पारी में 574 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन कपिल देव के शानदार 119 और दूसरी पारी में गावस्कर के 90 रनों की पारी के चलते मैच ड्रॉ रहा. इस मैच में की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन शतक लगे थे, जिसमें डीएन जोंस का एक 210 रनों की पारी भी शामिल है.
2. साल 2004-05 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडयिम में पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इस मैच में छठे और सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए माइकल क्लार्क ने 151 और एडम गिलक्रिस्ट ने 104 रनों की पारी खेली थी. भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया 217 रनों से मैच जीत गया था.
3. साल 2010-11 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडयिम में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एमजे नॉर्थ के 128 रनों की पारी की बदौलत ऑल्ट्रेलिया ने 478 रन बनाए थे. इस मैच में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 214 और मुरली विजय ने 134 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलयिा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. भारत ने 7 विकेट से यह मैच जीता था.
4. साल 2001 में कोलकाता का ईडन गार्डेंस में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच हो रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में भारत की पहली पारी केवल 171 रनों पर सिमट गई. नंबर छह पर खेलते हुए वीवीएस लक्ष्मण अंतिम बल्लेबाज के रूप में 59 रन बनाकर शेन वॉर्न का शिकार बने. यह खेल का दूसरा दिन था.
भारत को 274 रनों से फॉलोआन का सामना करना पड़ा. दूसरी पारी लक्ष्मण तीन नंबर पर खेलने के लिए आए. इसके बाद जो मैदान में हुआ, वह इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया. वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार 281 रनों की पारी खेली. राहुल द्रविड़ ने भी रन आउट होने से पहले 180 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 376 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई.
भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 657 रन के स्कोर पर समाप्त करने की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 384 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 212 रनों पर ढेर हो गई. भारत 171 रन से टेस्ट जीत गया.
ऐसे में हम टीम इंडिया के फैंस से कह सकते हैं कि रांची टेस्ट में अभी काफी कुछ बचा हुआ है, वे ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों की विशाल पारी को देखकर घबराएं नहीं, मैच में कुछ भी हो सकता है.

 

  • Related Posts

    Jamshedpur News :शहर के साहित्यकार स्वर्गीय मंजर कलीम पर लिखी गई पुस्तक का हुआ विमोचन

    जमशेदपुर अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील, जमशेदपुर तथा साहित्यिक संस्था ‘उर्दू भवन’ के संयुक्त तत्वाधान में कम्युनिटी सेंटर धातकीडीह, जमशेदपुर में विगत संध्या एक साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री…

    Read more

    Jamshedpur News:25वीं रामार्चा पूजा कल से, 11 को रुद्राभिषेक और महाप्रसाद वितरण

    जमशेदपुर। गुरुवार को, गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बिष्टुपुर में रामार्चा पूजा आयोजित की जा रही है। यह पूजा जे. 42, बिष्टुपुर में आयोजित होगी। यह रामार्चा पूजा का…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि