रांची-*रांची टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने मारी ये बाजी, क्या कैप्टन कोहली कर पाएंगे बराबरी

61
AD POST

राची।

AD POST

पुणे टेस्ट और बेंगलुरु टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वापसी कर ली है. मैच के पहले दिन यानि गुरुवार को स्टीव स्मिथ ने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है. उन्होंने गुरुवार को 76 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए. स्मिथ ने अपने 53वें टेस्ट में यह कारनामा किया है. अब देखना है कि इस टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान कुछ कमाल दिखा पाते हैं या नहीं.
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दोनों कप्तान अपने नाम कुछ रिकॉर्ड बना सकते हैं, लेकिन मैच की पहली बारी में ही दोनों कप्तान इन रिकॉर्ड्स को बनाने में नाकाम साबित हुए. रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपना रिकॉर्ड पूरा कर लिया है. इसके बाद अब निगाहें कप्तान कोहली के रिकॉर्ड पर आकर टिक गई हैं.
विराट बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली रांची टेस्ट कोहली 17वां टेस्ट सैकड़ा जड़ते हैं तो वह गांगुली से आगे निकल जाएंगे. हमेशा कोहली की बैटिंग के मुरीद रहे गांगुली जब उन्हें खुद से आगे निकलते देखेंगे तो सोचिए कितना खुश होंगे. 17वां शतक लगाते ही कोहली भारत के एक और दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर लेंगे. साथ वे शतक लगाने के मामले में वे भारत के केवल आठ बल्लेबाजों से पीछे रह जाएंगें
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ सीरीज में स्मिथ अब तक ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे हैं. पुणे के पहले टेस्ट में उन्होंने 27 और 109 बनाए थे. बेंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट में पहली पारी में उन्होंने 8 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे. स्मिथ विश्व क्रिकेट के उन खास बल्लेबाजों में शामिल हैं जिनका टेस्ट क्रिकेट का औसत 55 के ऊपर है.
बेंगलुरु टेस्ट तक उन्होंने 52 टेस्ट में 57.18के औसत से 4924 रन बनाए थे जिसमें 18 शतक शामिल थे. टेस्ट मैचों के साथ वनडे मैचों में भी भी स्मिथ का औसत प्रभावशाली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने अब तक 95 वनडे मैचों में 43.67 के औसत से 3101 रन बनाए हैं जिसमें आठ शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More