रांची।
झारखंड के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने आज पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में दलित परिवार के घर भोजन किया. विष्णुपुर अनुमंडल के वार्ड नं. 5 स्थित हज़ारापाड़ा, मोहंदानी में स्व सुनील मांझी के पुत्र श्री चंचल मांझी के परिवार के लोगों ने बड़े स्नेह के साथ मंत्री को भोजन कराया. भोजन के उपरान्त श्री राय ने कहा कि थाली के ऊपर पारंपरिक तरीके से पत्ते के ऊपर सुस्वादु एवं सुरुचिकर भोजन कर मन तृप्त हुआ. चंचल मांझी के परिजनों रीमा, प्रतिमा, सन्तोष, जीतन एवं रुम्पा मांझी ने हमारा आतिथ्य सहृदयता के साथ स्वीकार किया और यथासम्भव सत्कार किया.
इसके बाद श्री राय ने विष्णुपुर अनुमंडल में आयोजित मोदी फेस्ट स्टॉल का उदघाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र विकास के पथ पर अग्रसर है. श्री राय ने कहा कि देश के पूर्वी राज्यों बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा का एक आर्थिक संघ बनाकर ही इस क्षेत्र को ऐतिहासिक पिछड़ापन से मुक्ति दिलाई जा सकती है.
मंत्री केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी की सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला के विष्णुपुर अनुमंडल में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस अवसर पर प. बंगाल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार, विष्णुपुर इकाई के अध्यक्ष सपन घोष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मानस घोष तथा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.
Comments are closed.