बेड़ो (रांची) : बेड़ो थाना क्षेत्र के लमकाना गाँव के हुटरी मोड़ के निकट राँची-गुमला मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह लगभग 7.30 बजे महेंद्रा टीयूवी गाड़ी व पल्सर मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में मोटर साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. युवक की पहचान उसकी जेब में मिले आई कार्ड से की गयी है. उसके आई कार्ड के अनुसार, उसका नाम प्रवीण तिग्गा था और वह 21 साल का था, जो शांति नगर, गुमला का निवासी था. बेड़ो पुलिस घटना स्थल से मृतक का शव, मोटर साइकिल व गाड़ी जब्त कर थाना ले आयी. महेंद्रा गाड़ी के चालक घटना स्थल पर ही गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।