रैली कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, जमशेदपुर से भी कई महिला कांग्रेसी शामिल हुई

जमशेदपुरः प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर मोदी सरकार का कच्चा चिट्ठा खोला व राजभवन में पहुंच कर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा. रैली रांची स्थित जयपाल स्टेडियम से निकली और भवन तक पहुंची. रास्ते भर मोदी सरकार व राज्य की रघुवर सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई. इसके बाद राजभवन के समक्ष प्रदेश महिला अध्यक्ष प्रतिभा सिन्हा ने संबोधित किया तथा एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु को एक ज्ञापन सौंपा. श्रीमती सिन्हा ने कहा कि विगत एक साल के दौरान मोदी ने सिर्फ लफ्फाबाजी,शोसेबाजी की. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही पेट्रोल व डीजल के के दाम बढ़ गये, लोगों का जीना मुहाल हो गया है. भ्रष्टाचार पर किसी प्रकार की लगाम नहीं लगी है. गैंग रेप, जघन्य अपराधों में कोई कमी नहीं आयी है. श्रीमती सिन्हा ने राज्य की रघुवर सरकार की भी जम कर आलोचना की. इस रैली में भाग लेने के लिए जमशेदपुर से चांदनी बालमुचु, अपर्णा गुहा, सुनीता सवैया, आवेल हेब्रम, जयारानी पाड़िया, गीता बोयपाई समेत कई महिला कांग्रेसियों ने भाग लिया.