बड़ी खबर : झुक गयी रघुवर सरकार !
राची। विपक्ष चार विधायको के निलंबन मामले में रघुवर सरकार झुक गयी है. झारखंड विधानसभा से निलंबित चारो विधायको ( जेएमएम के पौलुस सुरीन, अमित महतो व शशिभूषम सामद और कांग्रेस के डा. इरफान अंसारी ) का निलंबन वापस ले लिया गया है. इसी के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी है.
क्या है मामला :
झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की अनुशंसा पर चार विधायकों को 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. निलंबित विधायकों में पौलुस सुरीन, अमित महतो व शशिभूषम सामद झारखंड मुक्ति मोर्चा और डा. इरफान अंसारी कांग्रेस के थे. निलंबित किए गए विधायकों ने शीत सत्र में जमकर विधानसभा के भीतर बवाल काटा था. इन्होंने स्पीकर को लक्ष्य कर कुर्सियां व जूते फेंके थे. एक ने फोम स्प्रे डाला था और स्पीकर के हाथ से कागजात छीनकर फाड़े थे. चारो विधायको के निलंबन के बाद से ही विपक्ष निलंबन वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ था, आखिरकार आज सरकार को निलंबन वापस लेना पड़ा.
Comments are closed.