
रांची —
रांची एसएसपी की पहल पर नक्सल इलाके के 250 बच्चों को ले जाकर रांची में हो रहे टेस्ट मैच को स्टेडियम में बैठा कर दिखाया गया—सभी बच्चे रांची के तमाड़ थाना छेत्र के है जो कभी अपने क्रिकेटर को नजदीक से देखे नहीं थे लेकिन इनके सपनो को पूरा किया रांची एसएसपी ने और एसएसपी ने 250 बच्चो को रांची ला कर टेस्ट मैच दिखाया–

टेस्ट मैच देखकर बच्चों के मुंह से निकल ही गया, वाह मजा गया।
रांची एसएसपी ने बस द्वारा सभी को रांची लाया गया। और टेस्ट मैच स्टेडियम में बैठक कर देखकर हर्ष के साथ कहा कि वाह सर, मजा आ गया। और रांची एसएसपी का सभी बच्चो ने दिल से सुक्रिया किया–
Comments are closed.