रांची-धान खरीद मे लगी एजेंसी कार्य प्रणाली सुधारे नही तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे-सरयु राय

74
AD POST

 

AD POST

रांची। 24 फऱवरी

खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने धान खरीद में लगी एजेंसीयों द्वारा ढिलाई बरते जाने पर नाराजगी जताई है। दरअसल मंत्री को गोड्डा के किसान अतुल कुमार दुबे ने शिकायत की थी कि काफी दिनों के प्रयास के बाद 26/01को उन्हें एसएमएस मिला कि उनका पैक्स की शाखा में एमएसपी हेतु पंजीकरण हो गया है। दुबे ने 21 फ़रवरी तक इन्तजार किया मगर उन्हें धान पहुंचाने के लिये SMS नहीं मिला। उन्होंने मंत्री को बताया कि गोड्डा का किसान मजबूरी में 1100 रुपये क्लिंटन धान बेंचने पर मजबूर हो रहा है। सभी हताश और निराश हैं। 21 फरवरी को यह शिकायत मिलने के बाद मंत्री श्री राय ने 22 फरवरी को अधिकरियों को धान खरीद में फटकार लगाई। इसके बाद आज उक्त किसान ने मंत्री को मैसेज करके बताया कि उन्हें फोन द्वारा धान देने के लिये आने को कहा गया है।
मंत्री ने कहा है कि किसान की शिकायत उसकी पीड़ा को दर्शाती है और यह बताती है कि धान खरीद में लगी एजेंसियां किस कदर ढिलाई कर रही हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे धन खरीद की प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखें और लक्ष्य प्रप्ति पर ध्यान दें

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More