रांची-धान खरीद केंद्रों से धान का उठाव नहीं करने वाली चावल मिलों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर नोटिस जारी कर कार्रवाई
रांची।
धान खरीद केंद्रों से धान का उठाव नहीं करने वाली चावल मिलों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर नोटिस जारी करने और उसके बाद मिलो को बंद कराने की करवाई करने का निर्देश खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने आज दिया। मंत्री विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान धान खरीद में लगी एजेंसी तथा चावल मिलो की सुस्ती पर काफी नाराज थे । उन्होंने कहा कि बार-बार यही शिकायत मिल रही है । किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है। दूसरी और एजेंसियां कह रही हैं कि उन्होंने भुगतान कर दिया है अथवा बैंक से देरी हो रही है। यह बहाना नहीं चलेगा। किसानों को अविलंब उनका पैसा दें। धान उठाव के मामले पर मंत्री ने कहा के उठाओ नहीं करने वाली मिलो को 24 घंटे मे उठाव् करने का नोटिस दे और इसके बाद उन्हें सील करने की कार्यवाही शुरु की जाए । समीक्षा बैठक में कह गया कि अयोग्य राशन कार्ड धारियों के नाम को हटाने का काम पूरा कर लिया जाए। 20 मार्च तकछूटे गए लोगों के नाम जोड़ दिए जाएंगे । इसी दौरान सफेद राशन कार्ड के लिए कितने आवेदन आए हैं उनकी इंट्री कर ली जाएगी गोदामों और डीलरों को दिए गए अनाज और वितरण किए गए अनाज का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश भी दिया गया।
Comments are closed.