
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डीआईजी और एसपी की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि जिले के एसपी रोजाना तीन से चार थाना विजिट करें। इसे निर्धारित करें और इसकी रिपोर्ट मंगाएं। सीएम ने कहा कि विकास विरोधी शक्तियां राज्य में कानून-व्यवस्था को भंग करने के प्रयास में लगी हुई हैं। अफवाहों के पीछे राज्य विरोधी शक्तियां…
– सीएम ने कहा कि बच्चा चोरी के अफवाह आदि घटनाओं के पीछे राज्य विरोधी शक्तियां काम कर रहीं हैं। हमारे निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
– ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें। कितना भी बड़ा चेहरा हो, कार्रवाई करने से न हिचकें। उन्होंने कहा कि राज्य में अमन-शांति कायम रखने के लिए सरकार हर संभव काम करेगी।

– अमन-शांति भंग होने की स्थिति में गरीब व्यक्ति सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। वे बुधवार को झारखंड मंत्रालय में गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल में होगी भर्तियां
– मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन किया गया है। इसमें राज्य के ज्यादा से ज्यादा युवक-युवतियों को भर्ती किया जायेगा। इससे राज्य के औद्योगिक इकाइयों को न केवल सुरक्षा मिलेगी, बेरोजगार युवक-युवतियों को भी रोजगार मिल सकेगा।
– सीएम ने कहा कि स्मार्ट थानों में स्मार्ट पुलिस भी रहे, इसे सुनिश्चित करें। लोगों से बात करने, ऑनलाइन एफआईआर आदि के तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिलाया जाये। अनुकंपा के मामलों का निपटारा जल्द करने का भी निदेश मुख्यमंत्री ने दिया।
Comments are closed.