ची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास एक हादसे में बाल बाल बच गए हैं। उनका हैलीकॉप्टर एक हादसे का शिकार होने के बहुत करीब था लेकिन पायलट के संयम और धैर्य से ये बड़ा हादसा टल गया।
दरअसल रघुवर दास लोहरदगा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए हुए थे। और जब वो इस कार्यक्रम में शिरकत करके वापस जाने के लिए हैलीकॉप्टर में बैठे तो उनके हैलीकॉप्टर का नियंत्रण खो गया। और इस दौरान वो पेड़ और वहां पर खड़े वाहनों से टकराने से बाल-बाल बच गया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची।
हालांकि ये हादसा टल गया और फिर मुख्यमंत्री रघुवर दास को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।