रांची—जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची और सिमडेगा ने आज के मैच जीते

संवाददाता,जमशेदपुर,03 फरवरी
जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को बोकारो में 2 मैच खेले गए. इनमें पहले मैच में रांची तो दूसरे सिमडेगा ने बाजी मार ली.

रांची ने देवघर को हराया
बोकारो व रांची के बीच खेल गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रांची ने 18.4 ओवर में 58 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए देवघर की टीम 18.2 ओवर में 46 रन पर ही पैवेलियन लौट गई. रांची ने 12 रन से यह मैच जीत लिया. रांची की संजू पटेल को वीमेन ऑफ द मैच का खिताब मिला.
सिमडेगा ने सरायकेला–खरसांवा को हराया
सिमडेगा व सरायकेला–खरसांवा के बीच हुए दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सरायकेला–खरसांवा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए सिमडोगा की टीम 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हीी 75 रन बनाकर टारगेट को पूरा कर लिया. सिमडेगा ने 9 विकेट से यह मैच जीत लिया. सिमडेगा की सोनिया को वीमेन ऑफ द मैच का खिताब मिला.
Comments are closed.