

रांची। भारत निर्वाचन आयोग अब कॉलेजों में एडमिशन के साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने का नया तरीका अपनाया है। अब इंटर और बीए में नामांकन कराने के साथ ही फार्म-6 कॉलेजों से मिलेगा। इसका लाभ वैसे युवक-युवतियों को मिलेगा, जिनकी उम्र 18-21 साल हो गई है। वे मतदाता बनने योग्य हो। फाॅर्म जमा करने के साथ ही जिला स्तरीय निर्वाचन कार्यालय आवेदनों की जांच कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएगा और मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध कराएगा।

यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते ने दी। वे गुरुवार को सेक्टर-2 स्थित मंत्रिमंडल निर्वाचन कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जून और जुलाई में विशेष अभियान(स्वीप) चलाकर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नाम सुधारने, नाम स्थानांतरण करने और ऋटियों को दूर करने के लिए विशेष कैंप भी आयोजित किए जाएंगे।
Comments are closed.