बिल लौटाने पर हेमंत सोरेन जी ने राज्यपाल को दिया धन्यवाद
*अमरीका दौरे पर हुए खर्च पर उठाया सवाल*


रांची।
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं सीएनटी एसपीटी एक्ट के विधेयक को राज्यपाल द्वारा लौटाने पर हेमत सोरेन ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया… हेमंत सोरेन ने कहा कि, इससे साफ़ हो गया की आदिवासियों के हित में सोचनेवाली आदिवासी राज्यपाल राजभवन में हैं, हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने सदन को कैद कर बिल पारित कराया था, विरोध की आवाज सुनकर राज्यपाल ने वापस किया… ये माहौल पर मरहम लगाने का काम हुआ, सरकार दोबारा बिल लाने का दुःसाहस नहीं करें, पहले से ज्यादा विरोध होगा… सरकार स्थानीयता को भी दुबारा परिभाषित करे… सरकार ने सैर सपाटे, विज्ञापन के तामझाम पर पिछले तीन वर्षों में जो खर्च किया उसका ऑडिट होना चाहिए, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया की जो अधिकारी अमरीका दौरे पर गए थे, उन्होंने टीए में ज्यादा खर्च दिखाए हैं… वहीं मंत्रियों के अहमदाबाद में प्रशिक्षण को लेकर फिजूलखर्ची का भी आरोप लगाया है.